Home / Festival / Diwali Puja 2023: 12 नवंबर को है दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त, सामग्री लिस्ट

Diwali Puja 2023: 12 नवंबर को है दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त, सामग्री लिस्ट

हर साल दिवाली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2023 में दिवाली 12 नवंबर 2023 रविवार को मनाई जाएगी. पांच दिन के दीपोत्सव का त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. हिंदू धर्म में दिवाली का पर्व कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है. कहते हैं कार्तिक अमावस्या पर मां लक्ष्मी रात्रि में स्वंय भूलोक पर पधारती हैं और घर-घर में विचरण करती हैं. यही वजह है कि दिवाली के दिन घरों-आंगन में चारों और दीपक प्रज्वलित कर उजाला किया जाता है. आइए जानते हैं दिवाली का मुहूर्त, लक्ष्मी पूजा का समय.

दिवाली 2023 मुहूर्त (Diwali 2023 Muhurat)

  • काशी में अभिजित मुहूर्त- 12 नवंबर को सुबह 11:20 से दोपहर 12:04 तक रहेगा
  • प्रदोष काल में वृष लग्न –  12 नवंबर को शाम 5:33 से 7:19 तक रहेगी
  • द्विस्वभाव लग्न आज शाम- 12 नवंबर को 7:19 मिनट से 9:23 तक रहेगी
  • अमृत की चौघड़िया- 12 नवंबर को शाम 6:46 से रात 8:25 तक रहेगी (अमृत की चौघड़िया में पूर्व की बजाय उत्तर मुखी होकर पूजा करें)
  • महानिशीथकाल- 12 नवंबर को रात 11:16 से रात 12:09 मिनट तक रहेगा
  • सिंह लग्न- 12 नवंबर को रात 11:51 से रात 2:05 मिनट तक रहेगी
  • दीपावली पूजन के लिए शुभ समय– 12 नवंबर को शाम 5:33 से 7:19 तक है

दिवाली के दिन इस विधि के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा

लक्ष्मी पूजा के लिए उत्तर-पूर्व दिशा के कोने को अच्छे से साफ करके वहां पर लकड़ी का पाटा बिछाएं। कुछ लोग उस जगह की दिवार को सफेद या हल्के पीले रंग से रंगते हैं। इसके लिए खड़िया या सफेद मिट्टी और गेरु का इस्तेमाल किया जाता है। इससे पूजा स्थल की ऊर्जा में बढ़ोतरी होती है। लकड़ी का पाटा बिछाने के बाद उस पर लाल कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी जी, गणेश जी और कुबेर जी की स्थापना करें। ध्यान रहे कि लक्ष्मी जी की मूर्ति को श्री गणेश के दाहिने हाथ की तरफ स्थापित करना चाहिए।

वहीं दिवाली की पूजा के लिए कुछ लोग सोने की मूर्ति रखते हैं, कुछ लोग चांदी की, तो कुछ लोग मिट्टी की मूर्ति या फिर तस्वीर से भी पूजा करते हैं। मूर्ति या तस्वीर के अलावा इस दिन कागज पर बने लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करने की भी परंपरा है। इस प्रकार मूर्ति स्थापना के बाद पूजा स्थल को फूलों से सजाएं। साथ ही पूजा के लिए कलश या लोटा उत्तर दिशा की तरफ रखें और दीपक को आग्नेय कोण, यानि दक्षिण-पूर्व की तरफ रखें। लक्ष्मी पूजा में फल-फूल और मिठाई के साथ ही पान, सुपारी, लौंग इलायची और कमलगट्टे का भी बहुत महत्व है। इसके अलावा धनतेरस के दिन आपने जो भी सामान खरीदा हो, उसे भी लक्ष्मी पूजा के समय पूजा स्थल पर जरूर रखें और उसकी पूजा करें।

 

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *